मैं, विनोद कुमार, स्वतंत्र तालीम शिक्षण केंद्र रमद्वारी में जुलाई 2013 से कार्यरत हूँ। इस संस्था का संचालन श्रीमान राहुल अग्रवाल व श्रीमती रिद्धि अग्रवाल जी करते हैं। केंद्र में लगभग अड़तालीस (48) बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। सर और मैडम जी प्रतिमाह लगभग 5 बार केंद्र पर उपस्थित होकर शिक्षण कार्य में नई तकनीकियों को जोड़कर बच्चों को तालीम देते हैं, जिस में कला, हस्तशिल्प, खेल आदि गतिविधियाँ शामिल हैं। केंद्र पर मैं लगभग 5 घंटे शिक्षण कार्य करता हूँ, जिससे मेरा भी अनुभव बढ़ता है।
|
AuthorSwatantra Talim, an initiative co-creating spaces both physical and mental for children to explore and learn. Archives
September 2024
|